8 Romantic आइडियास For इनडोर Date
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Dec, 2015

आप खुद को कैसा लव कपल मानते हैं! हैप्पी, सुखी व सुंतष्ट और एक-दूसरे प्यार करनेवाला। कितना प्यार है आप दोनों के बीच। आप से पूछा जाए, तो आप कहेंगे कि प्यार कोई दिखाया व नापा थोडे ही जाता है। प्यार तो बस प्यार ही है। चाहे वे ज्यादा हो या कम। अगर सब कुछ रूटीन से चल रहा है तो इसका अर्थ है कि कोई परेशानी है। अगर सचमुच ऎसा हो रहा है तो रूटीन को बदलना जरूरी है। लाइफ में सब कुछ अपनी रफ्तार से और व्यवस्थित तरीके से चलता रहता है, लेकिन कई बार रोमैंटिक लाइफ में नीरसता आने लगती है। अपनी प्यारभरी लाइफ में दोबारा रंग भरना चाहते हैं तो एक हल यह है कि अपनी एकरस जिन्दगी से कुछ वक्त के लिए दूर चले जाएं। कितना अच्छा हो, अगर घर में ही कुछ ऎसा रोमांटिक किया जाए कि मूड भी फ्रेश हो जाए और आपसी संबंध भी नए-नए से होजाएं। तो क्यों न घर में ही डेट हो जाए। घर में रोमांटिक डेट सुन कर सभी का कुछ ऎसा ही रिएक्शन होगा! क्यों नहीं जनाब, डेट का मतलब क्या हैं एक-दूसरे से मिलना-जुलना, आंखों ही आंखों में निहारना, थोडा बतियाना, प्यार करना, कुछ ऎसा करना, जो साथी को अच्छा लगे। आपके लिए कुछ इनडोर डेट टिप्स-