8 उपाय होंठों की नमी व रंगत बढाएं...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Dec, 2014
ठंड का मौसम शुरू हो चुका है। हवाएं में रूखापन बढता जा रहा है। ऎसे में हमें अपने होंठों और चेहरे की खास देखभाल करनी चाहिए। विंटर के मौसम में रूखे और फटे होंठों की समस्या करीबकरीब हर महिलए को हाती हैं। कुछ के लिए तो लिपबाम साथ रखना उतना ही जरूरी होता जितना कि बटुआ। क्योंकि होंठों पर तेल की ग्रंथियां नहीं होतीं और न ही इन पर पर्यावरण से सुरक्षा देने के लिए बाल होते हैं। यही वजह है कि होंठ जल्दी रूखे हो जाते हैं और फटने लगते हैं ऎसे में ठंड के मौसम में अपने होंठों को देखभाल के लिए अपनाएं ये घरेलू और आसान उपाय-