8 टिप्स सर्दियों में लें गर्म स्नान का मजा...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Jan, 2015
आप तनाव से मुक्त हो जाएं। मुश्किल वक्त की अपनी चिंताओं को पानी में घुल जाने दें, सूरज की रोशनी को चूमते समुद्र तटों, तारों से सजे आसमान और बच्चों सम्बन्धी प्रसन्न विचारों को सोचें। काम और पैसे के विचारों को भाप के साथ लुप्त हो जाने दें। अपने मन को खोलें, ध्यान करें और बस आनंद लें।