8 Tips:बालों के रूखेपन व गंजेपन से पाएं छुटकारा
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 July, 2016
आंवले
के साथ काली तुलसी की पत्तियों को समान मात्रा में पीसकर लेप तैयार कर लें,
इसे कांच के बर्तन में रख कर नींबू के रस में घोल लें। इसे स्नान से पहले
नियमित रूप से बालों में लगाना चाहिए। घोल को बालों में लगाने के बाद कुछ
समय सूखने देना चाहिए, जिससे बालों की जडों में पोषक पदार्थ जा सकें। यह
बालों को काला, लम्बा व घना बनाने के साथ-साथ डैण्ड्रफसे भी निजात दिलाता
है।