8 यूनिक टिप्स फॉर खूबसूरत लिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Nov, 2015
लिपस्टिक समान रूप से होंठों पर तभी लग सकती है, जब होंठ मुलायम होंगे। इसके लिए लगातार 3 हफ्ते तक रात को सोने से पहले होंठों पर पेट्रोलियम जैली लगाएं। सुबह पेपर टॉवल से उसे पोंछ लें, लेकिन रगडें नहीं, इससे होंठों की नरम त्वचा खराब हो सकती है। ज्यादातर महिलाओं को होठों के कटने, फटने और बार-बार सूखने की शिकायत होती है। इसलिए लिपबाम, कोका बटर, ग्लिसरीन, बीवैक्स आदि से होंठों को मुलायम रखा जाता है।