9 अंकों ने खोला आपकी लव लाइफ और स्वभाव का राज
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Dec, 2015
मूलांक 7 :
प्यार के मामलों में आपके निर्णय प्राय: स्थिर नहीं हो पाते हैं। विपरीत परिस्थितियों सामना करने की क्षमता होती है। लेकिन वहीं तुरन्त निर्णय लेने की प्रवृत्ति से भी बचना चाहिए। परिवार में हर बडे-छोटे का ध्यान रखते हैं। आप जिससे भी प्रेम करते हैं उसे वफादार होते हैं, नैचुरल चीजों ज्यादा पसंद आती हैं।