मुंह से बदबू दूर करने के 9 टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 July, 2015
कुछ गलत आदतों की वजह से मुंह में लार बनने की प्रक्रिया कम हो जाने पर मुंह सूखने की समस्या उत्पन्न होती है। जिसके कारण व्यक्ति के मुंह से बदबू आने लगती हैं ऎसी स्थिति में मिलने-जुलने कतरने लगते हैं, विवाहक जीवन में दूरी भी आ जाती हैं।
मुंह सूखने के कारण-
शरीर में पानी कम होना, देर तक भूखे रहना, देर रात तक जगाना, पौष्टिक खानपान की कमी, पानी में फ्लोराइड की मात्रा में कमी, कब्ज अधिक होने से भी मुंह में लार कम बनता है।
अस्थमा के रोगी, जो नियमित पंप लेते हैं, उन लोगो को यह समस्या जल्दी हो जाती है।