9 टिप्स आजमाएं-हॉस्टल लाइफ बनेगी यादगार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 July, 2015
न करें इरिटेट
लाउड म्यूजिक न बजाएं। ईयरफोन यूज करें। और हां, फोन या मैसेज की रिंगटोन अक्सर दूसरों को इरिटेट करती है। इसलिए इनके वॉल्यूम को भी मैक्सिमम पर न रखें। फोन पर पर्सनल बातें चिल्ला-चिल्लाकर न करें। दूसरों की पर्सनल बातें भी कान लगाकर न सुनें। और अगर सुन भी लिया, तो उसका प्रचार न करें। अक्सर बडे झगडों की वजह ऎसी छोटी बातें ही होती हैं। अगर कॉमन टीवी है, तो वहां भी डेमोRेसी बरकरार रहने दें।