1 of 4 parts

उल्टी जींस का फैशन, देखने में बेहद खराब और असुविधा

By: Team Aapkisaheli | Posted: 07 Aug, 2018

उल्टी जींस का फैशन, देखने में बेहद खराब और असुविधा
उल्टी जींस का फैशन, देखने में बेहद खराब और असुविधा
नई दिल्ली। फैशन की दुनिया की अजीब है। यहां कपड़ों के साथ कुछ भी हो सकता है। फैशन जगत में रोजाना कुछ न कुछ नया देखने को मिलता रहता है। फैशन की दुनिया में लगभग हर रोज कोई न कोई डिजाइनर कपड़ों में इस तरह के डिजाइन लेकर आते हैं जो देखने में बेहद खराब और असुविधा से भरे होते हैं।
आज के दौर में हर युवाओं में जींस पहनना देखने को मिलता है। लेकिन इस बार इस जींस का डिजाइनर ने उल्टी जींस डिजाइन की है। इसे समझाया जाए तो ये एक जींस है जो उपर की नीचे और नीचे की उपर है।

यानि की अब इन जींस में पॉकेट कमर पर नहीं बल्कि नीचे ऐड़ी के पास होंगी। सी डेनिम नाम के एक ब्रैंड ने उल्टी हाई-राईज जींस डिजाइन की और इनका नाम विल रखा। केवल इतना ही नहीं बल्की ये जींस कंपनी 34,000 रुपए में बेच रही है।

#7 कमाल के टिप्स: ऎसे संवारे लडके अपनी त्वचा...


उल्टी जींस का फैशन, देखने में बेहद खराब और असुविधा Next
denim jean,denim brand,upside down jean,nancy shorts,someone designed,inverted jeans

Mixed Bag

Ifairer