1 of 1 parts

सुबह की पौष्टिक शुरूआत एग पिज्जा के साथ-Egg Pizza Recipe

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Apr, 2015

सुबह की पौष्टिक शुरूआत एग पिज्जा के साथ-Egg Pizza Recipe
देश-विदेश के कुड ऎसे लोकप्रिय नाश्ते बनाने की रेसिपीज यहां हैं, जो पौष्टिक भी है और लजीज भी।
सामग्री-

1 टेबलस्पून ऑलिव ऑयल
1 प्याज, कटा हुआ
1 आलू, कटा हुआ
नमक स्वादानुसार
1 कप टोमैटो सॉस
19 इंच का पिज्जा बेस
4 बेकन स्लइासेज एक प्रकार का मीट� हुए और 1 इंच के टुकडों में कटे हुए
20 ग्राम मोजारैला
चेडर और इमेंटॉल चीज
कद्दूकस किया हुआ
1 अंडा।
अवन को 200 डिग्री पर प्रीहीट करें।

बनाने की विधि-
पैन में ऑलिव ऑयल गर्म करें और प्याज डालकर हल्का भून लें। फिर आलू डालें और कुछ मिनट तक फ्राय करें। नमक और काली मिर्च डालकर आंच से उतार दें और एक तरफ रखें। पिज्जा बेस पर टोमैटो सॉस फैलाएं। फिर बेसन व आलू का मिश्रण रखें। चीज की टॉपिंग करके 10 मिनट तक या तब तक बेक करें, जब तक चीज पिघलना शुरू न हो जाएं। पिज्जा के ऊपर ही अंडा फोडें और फिर 12 मिनट तक बेक करने के बाद तुरंत सर्वकर दें।
egg pizza recipe, healthy egg pizza recipe, energy egg pizza recipe, tasty pizza recipe, egg, pizza recipe

Mixed Bag

Ifairer