दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 July, 2013
व्यस्तता व तनाव
दांपत्य रिश्तों के जानकारों का कहना है, दंपतियों के लिए यह समझना बेहद जरूरी है कि सेक्स का मतलब महज शारीरिक संबंध कायम करना नहीं होता, बल्कि इससे कहीं ज्यादा भावनाओं का आपसी तालमेल होता है। वैवाहिक सलाहकारो को एक और समस्या का सामना करना पडता है, जिसमें कभी पति को तो कभी पत्नी को शिकायत रहती है कि उनके प्यारभरे रिश्ता में अब पहले जैसी बात या चाहत नहीं रही। दंपतियों के जीवन में रोमांस की कमी आ जाती है। विशेषज्ञयों का माना है कि दंपती खुलेतौर पर स्वीकारते हैं कि ऎसा नी है कि उनका एक-दूसरे के प्रति आकर्षण खत्म हो जाता है, लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी से जुडा तनाव, ढेरों जिम्मेदारियां, बच्चों की पढाई, उनकी जरूरतें इन सभी बातों का मिला-जुला असर दंपतियों के वैवाहिक जीवन पर हद से ज्यादा पडता है। अगर जिंदगी में रोमांस ऑफिस जाते लंच के डब्बे की तरह हो जाए, तो वह उबाऊ और उकताहट से भरा लगने लगता है।