3 of 7 parts

दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक

By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 July, 2013

दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक
दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक
संबंधों में कटुता नहीं
अगर दंपती अपने बीच की उलझनों और समस्याओं को बातचीत के जरिए नहीं सुलझाते तो उनकी उलझने और समस्याएं उनके रोमांटिक लाइफ में सबसे बडी बाधा उत्पन्न करती है। चाहे समस्या पूरी तरह से खत्म ना हो, फिर भी बात कर लेने से मन में दबी कुंठाएं काफी हद तक दूर हो जाती हैं। वैवाहिक जीवन में पति-पत्नी का एक दूसरे से मुंह मोडकर सो जाना एक समस्या बन जाता है। मुझे स्वीकारा नहीं जाता, मुझे प्यार नहीं किया जात, मुझेयह महसूसही नहीं होता कि मेरीकिसी को जरूरत है, तुम अपने मायके वालों में ही घुसी रहती हो, तुम्हें अपनी मां के आगे बीवी कुछ नहीं लगती, ये सब वे बाते हैं, जो सोते-जागते, उठते-बैठते एक दूसरे को कभी खीज कर तो कभी नारजगीसे कहीं जाती हैं, ये टोका-टिप्पणियां दांपत्य के प्यार के पलों को ले डूबती है। क्या पसंद है और नापसंद। क्या है जो रामांचित कर देता है। किस बात से आप उखड जाते हैं। ये बात आपस से करनी जरूरी होती है वरना पति-पत्नी के बीच में बढती चुप्पी एक दिन उकताहट में बदल जाती है, जिससे रोमांस फिर बहुत दूर की चीज नजर आने लगता है। अगर साथी की तरफ से अनुकूल व संकारात्मक प्रतिक्रिया ना मिले, तो इस बातकी शंका भी मन में घर कर जाती है कि क्या मेरेप्रणय प्रस्ताव को दूसरा स्वीकारेगा भी। उससे जुडा आनंद तो दूर की बात हो जाती है। यहीं स्थिति पति-पत्नी के जीवन में भूचाल ला देती है, क्योंकि अस्वीकारा जाना उनके अपने-अपने आत्मविश्वास को डिगाता है।
दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक Previousदांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक Next
tonic for romance

Mixed Bag

Ifairer