दांपत्य जीवन रोमांस एक टॉनिक
By: Team Aapkisaheli | Posted: 10 July, 2013
प्यार सिर्फ मानसिक जरूरत विशेषज्ञों के अनुसार
इतनी भागदौड की जिंदगी जीने के बाद थकान आपके दिल और दिमाग दोनों पर पूरी तरह छा जाती है। कभी पति मुंह मोडकर सो जाता है, तो कभी पत्नीऎसी स्थिति में मन के किसी कोेने में यह चिंता भी सताने लगती है कि इस तरह की जिंदगी से कहीं बुढापा तो जल्दी नहीं आ जाएगा। पत्नियां सोचने लगती हैं कि क्या उनके पति का आकर्षण उनके प्रति बरकरार है। क्या उनका शरीर पति के मधुर प्रस्तावों पर वैसे ही सिहर उठेगा जैसे कुछ साल पहले तक सिहर उठता था। पति भी कुछ इसी तरह की परेशानियों में डूबते उतराते हैं। ऎसी स्थिति ना आए, इसके लिए दंपतियों को यह हमेशा याद रखना चाहिए कि सेक्स एक शारीरिक, जैविक, भावनात्मक और मानसिकजरूरत है। उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाना ही ठीक है, क्योंकि यह बिखरते दांपत्य को मजबूत और फूलता-फूलता बनाने में मदद करता है।