1 of 1 parts

आहना कुमरा लक्मे फैशन वीक में जलवे बिखेरेंगी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 31 Jan, 2019

आहना कुमरा लक्मे फैशन वीक में जलवे बिखेरेंगी
मुंबई। अभिनेत्री आहना कुमरा लक्मे फैशन वीक समर/रिसॉर्ट 2019 में लेबल गजल मिश्रा के लिए शोस्टॉपर के रूप में रैंप पर जलवे बिखेरेंगी। ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ की अभिनेत्री शुक्रवार को यहां शो में मिश्रा के ‘अतीबा’ संग्रह से एक क्रिएशन की पेश करेंगी।  
आहना ने आईएएनएस को एक रिकॉर्डेड जवाब में बताया, ‘‘मैं आउटफिट का इंतजार कर रही हूं और मैं उत्साहित हूं, क्योंकि यह पहली बार है कि मैं लैक्मे फैशन वीक में वॉक करूंगी। इसके लिए बहुत उत्सुक हूं।’’

‘अतीबा’ हाथ की कढ़ाई के साथ पेस्टल पैलेट पर आधारित है। इसके प्रत्येक पीस में पारंपरिक हाथ की कढ़ाई, तकनीकों के व्यापक विकास के साथ शिल्प कौशल शामिल है।

फैशन का मतलब पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘आज के समय में फैशन सहज हो गया है और यही चीज ज्यादातर डिजाइनर कपड़े तैयार करते समय ध्यान रखते हुए बनाते हैं, क्योंकि अपना पहनावा पहनने योग्य और सहज हो। लोग फैशन में पहले सहजता तलाशते हैं।’’

(आईएएनएस)

#उफ्फ्फ! ऐश ये दिलकश अदाएं...


Aahana Kumra, LFW, आहना कुमरा

Mixed Bag

Ifairer