करियर का चुनाव रूचि के अनुसार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jan, 2016
आज कैरियर के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन दृष्टिगोचर हो रहे हैं। ब्यूटी, फैशन , तकनीकी कला, हैल्थ, डिजाइनिंग इत्यादि ऎसे अनेक क्षेत्र हैं जिसमें यंगस्टर्स को अपनी सामध्र्य, क्षमता एवं योग्यता का अधिकाधिक प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। बच्चों के साथ-साथ पेरेंट्स की सोच में काफी चैनज आ गया है, अब वे अपने सपनों को बच्चों पर थोपना नहीं चाहते, वे बच्चों की रूचि, क्षमता एवं सामध्र्य के हिसाब से कैरियर की राह चुनने में खुद मदद करते हैं और यह भी जानने का प्रयास करते हैं कि बच्चो का रूझान किस ओर है।