करियर का चुनाव रूचि के अनुसार
By: Team Aapkisaheli | Posted: 28 Jan, 2016
पहले बच्चो के विचारों के बारे में जाने-:
माता-पिता पहले बच्चों के साथ टाइम बिताएं और उन से जाने की वह बडे हो कर क्या बना चाहते हैं। बच्चो को ज्यादा दिमाग कि चीज में लगता है। यह भी जानने।
बच्चो का दिमाग टैक्निकल है, तो कुछ ऎसे खिलौने लाएं, जिससे वह स्वंम एसेम्बल करके कुछ न्यू बनाए जैस बाजार में आजकल ऎसे खूब सारे ब्लॉक गेम, इंजीनियरिंग किट आदि मिलते हैं। जिनसे उनका दिमाग तेज होता है और साथ उनकी रूचि का भी पता लगया जा सकता है।