राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2017
धनु : प्रेम के मामले में बेहद खुले दिल के होते हैं। ये
किसी भी व्यक्ति के साथ आसानी से सामंजस्य बिठा लेते हैं। इनके व्यवहार का
लचीलापन इनके साथी को बेहद खुश रखता है। इनके लिए प्रेम एक सृजन है जिसमें
हर बार कुछ नया करने की गुंजाइश रहती है। पूरे अधिकार से प्रेम करना इनका
एक प्रमुख गुण है। इनके प्रेम में गहराई तो होती है परन्तु उसके साथ ही ये
प्रेम केवल अपने अधिकार की वस्तु समझते हैं और जिस व्यक्ति से प्रेम करते
हैं उसका किसी अन्य से बात करना भी इन्हें गवारा नहीं होता। अधिकार भावना
इनके प्रेम का महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है।
#क्या देखा अपने उर्वशी रौतेला का गॉर्जियास अवतार