राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2017
मीन: ये प्रेम के मामले में बेहद संवेदनशील एवं रूमानी
होते हैं। ये सदैव यही चाहते हैं कि सब इनसे प्रेम करें। प्रेम के बिना
जीवन की कल्पना इनको अधूरी लगती है। ये उस क्षण को दिल से जीते हैं, जो
प्रेम से जु़डा है इनकी एक बहुत ब़डी खूबी होती है कि एक बार पूरे दिल से
जु़डने के बाद आसानी से अलग नहीं होते। इनका साथी भी इनके साथ प्रेम के हर
एक क्षण को पूरी तरह से जीता है।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में