राशियों के अनुसार प्रेम की अनुभूति एवं प्रदर्शन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Jun, 2017
वृश्चिक : इनमें अपनी भावनाओं पर काबू पाने की प्रबल
क्षमता है। ये प्रेम के मामले में भी बेहद रहस्यमय होते हैं। इनके साथी
अक्सर इनका सही मूल्यांकन नहीं कर पाते। ये ऎसा साथी चाहते हैं जिसे इस बात
का ख्याल रहे कि कब ये नजदीकी चाहते हैं और कब थो़डी दूरी। इनकी असाधारण
आकर्षण शक्ति कई लोगों को इनकी ओर आकर्षित करती है। ये भावुक तो होते हैं
मगर अपनी भावनाओं को आसानी से और जल्दी से प्रकट नहीं कर पाते। इस बात का
इंतजार करते हैं कि सामने वाला खुद आये और अपने प्रेम का इजहार इनके सामने
करे। तब उसे स्वीकारने में इन्हें एक क्षण भी नहीं लगता और सारा धैर्य धरा
रह जाता है।
#सावधान! रसोई में रखी ये 5 चीजें, बन सकती है जहर!