2 of 5 parts

शादी करने के लाभ और नुकसान

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Dec, 2017

शादी करने के लाभ और नुकसान शादी करने के लाभ और नुकसान
शादी करने के लाभ और नुकसान
विवाह से बीमारियां दूर होती है : वल्र्ड हार्ट फेडरेशन ने अपनी एक शोध रिपोर्ट में कहा कि किसी से प्रेम करना या फिर उसका प्रेम पाना दिल की मजबूती के लिए बेहतरीन दवा है। प्रेम के कारण ही व्यक्ति अपनी मनोस्थिति को सदैव सकरात्मक रख पाता है और तनाव से दूर रहता है। दिल की बीमारियों के विशेषज्ञों का कहना है कि प्रेम के कारण ही भावनात्मक सहारा मिलता है, जो दिल पर बोझ नहीं पडने देता। इसी कारण विवाहित को दिल का दौरा नहीं पडने देता। इसी कारण विवाहित को दिल का दौरा पडने का खतरा कुआरों से काफी कम होता है। वल्र्ड हार्ट फेडरेशन ने दिल का दौरा, पक्षाघात या हिप फ्रेक्चर वाले 240 रोगियों का विश्लेषण किया। इस शोध में यह पाया कि व्यक्ति को ठीक करने में जितना योगदान दवाओ का होता है, उससे कहीं अधिक सकारात्मक भावनाओं का होता है। इससे ये भी पता चलता है कि किसी बीमार व्यक्ति  को जल्दी ठीक करने के लिए यह जरूरी है कि उसका तनाव दूर किया जाए और उसकी सोच को सकारात्मक बनाया जाए। विश्लेषण करने पर वैज्ञानिकों ने पाया कि सामाजिक तौर पर अलग-थलग पडें व्यक्ति को दिल का दौरा पडने या कोरोनरी में गडबडी होने की संभावना अधिक होती है।

#महिलाओं के शरीर पर  तिल,आइये जानते हैं   इसके राज


शादी करने के लाभ और नुकसानPreviousशादी करने के लाभ और नुकसान Next
Advantages and disadvantages of married life, happy married life, love couple, Benefits of kiss in your relationship, Love & Romance, dating tips, relationship tips, reasons kissing is actually good f

Mixed Bag

Ifairer