मस्तीभरी छुटि्टयों के बाद पढाई न हो सुस्त
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2014
गर्मी की छुट्टी में बच्चे को शिक्षकों से मिले नोट्स पढने और पढाई शुरू करने के लिए प्रेरित कीजिए। उसे योजना बनाने वाले एक कैलेंडर का उपयोग करके छुटि्टयों के अपने असाइनमेंट और होमवर्क आदि रिकार्ड करनेके लिए कहिए। सप्ताह में एक बार उसके प्लान पर नजर डालिए।