मस्तीभरी छुटि्टयों के बाद पढाई न हो सुस्त
By: Team Aapkisaheli | Posted: 09 May, 2014
पढाई के टाइम निश्चित कीजिए
आपके बच्चे को पता होना चाहिएहर दिन एक निश्चित समय पढने के लिए है और इस दौरान स्कूल के होमवर्क भीकिए जाने हैं और इसके लिए वह एक समय तय कर ले। अगर होमवर्क न भी हो तो पढाई केसमय मेंउसे पढाई ही करने के लिए कहिए। इसमें आगामी असाइनमेंट से लेकर परीक्षा की तैयारी सब शामिल है।