घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपकी हेल्थ का भी ध्यान रखेंगे ये पौधें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Feb, 2018
कुछ पौधे न सिर्फ हमें ताजी हवा देते है बल्कि को वो कई बीमारियों को दूर भी करते है। आज हम आपको ऐेसे ही कुछ पौधों के बारे में बताने जा रहें है, जो घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ आपकी हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखते है।
पुदीना- ज्यादातर चटनी
और खाने
में इस्तेमाल होने वाला
पुदीना भी
आपके लिए
नैचुरल प्यूरीफायर का
काम करता
है। यह
घर की
खूबसूरती बढ़ाने के साथ-साथ कई
बीमारियों को
दूर कर
देता है।
रबर प्लांट- सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाला यह पौधे स्वास्थ्य को ठीक रखने में भी मददगार होता है। घर के अंदर इस पौधे को लगाने से यह वायु को प्रदूषित होने से बचाता है।
ऐरेका पाम प्लांट- इस पौधे को हमेशा कारपेट या फर्नीचर के पास रखें। यह पौधा टॉक्सीन गैसों के नैगेटिव इंपेक्ट को कम करने में मदद करता है।
बोस्टन फर्न- दूसरे पेड़-पौधों की
तुलना में
यह पौधा
ज्यादा तेजी
से फॉर्मल्डिहाइड को
साफ करता
है। इसे
आप हैंगिग फ्लावट पोर्ट की तरह
भी सजा
सकते है।
#सोनाक्षी के बोल्ड लुक्स देखकर हैरान हो जाएंगे आप!