1 of 1 parts

ऐश्वर्या की सलमान खान को हां...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 02 Oct, 2016

ऐश्वर्या की सलमान खान को हां...
ऐश्वर्या राय बच्चन भले ही 40 साले की हो गई हैं, लेनिक उन्हें देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता हैं। हाल ही में ऐश ने बिजनेस मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट में ऐश्वर्या के मेकअप और लुक्स का बहुत सिंपल और सोबर है। क्लीन फेस, सिंपल लिप्स और आंखों में गजब सी चमक। कुल मिलाकर ऐश इस मैग्जीन के कवर पेज पर बेहद खूबसूरत और यंग नजर आ रही हैं।खबरों की मानें तो एक मैग्जीन को दिए गए इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने कहा है कि उन्हें अभिनेता सलमान खान के साथ फिर फिल्म में करने में दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास ऐसी किसी फिल्म का ऑफर आता है, तो वह इस पर विचार करेंगी। लेकिन इसके लिए ऐश की एक शर्त है। ऐश का कहना है कि फिल्म की कहानी और निर्देशन में दम हो, तभी वह सलमान के साथ काम करने को तैयार होंगी। आपको बता दें कि आने वाले दिनों में भी ऐश और सलमान आमने-सामने आने की एक उम्मीद है, ऐश्वर्या की आगामी फिल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल’ के प्रमोशन के लिए ऐश टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो बिग बॉस के सेट पर पहुंच सकती हैं। अब यह देखना बेहद दिलचस्प होगा कि जब ऐश और सलमान का एक साथ।
Aishwarya rai bachchan at Business magazine October 2016, Aishwarya rai bachchan, Salman khan, Business magazine October 2016 issue, Aishwarya rai bachchan latest photoshoot, Celebrity Gossip in Hindi

Mixed Bag

Ifairer