1 of 3 parts

आलिया उड चली सिद्धार्थ के साथ

By: Team Aapkisaheli | Posted: 27 July, 2016

आलिया उड चली सिद्धार्थ के साथ
आलिया उड चली सिद्धार्थ के साथ
चंचल शोख हसीना यानी की आलिया भट्ट ने बहुत कम समय में अपने लिए बॉलीवुड ग्लैमर जगत में खास जगत बना ली है। आलिया अपनी बेहतरीन अदाकारी, फैशन स्टाइल के लिए तो चर्चा में रहती ही हैं, अब उनकी निजी लाइफ भी बॉलीवुड जगत में सुर्खियों बटोरने लगी है आपको बता दें कि इन दिनों अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया के प्रेम प्रसंग की बॉलीवुड बाजार में खबरें गर्म हैं।
हालांकि दोनों का रिलेशनशिप में कितनी सच्चाई है इस बात का अभी तक सस्पेंस बना हुआ है।

किसी ने ठीक ही कहा है कि प्यार छुपाये नही छुपता। खबरों के अनुसार आलिया अब सिद्धार्थ और अपने रिश्ते को लेकर खुल कर बात करने लगी हैं और उनकी बातों से जाहिर होने लगा है कि सिद्धार्थ उनकी लाइफ में बहुत एहमियत रखते हैं।

आपको बता दें 2016 मार्च वोग मैग्जीन के लिए आलिया और सिद्धार्थ ने बहुत ही हॉट अंदाज में फोटोशूट कराया था, तभी यह अटकलें लगने लगी कि आलिया और सिद्धाथ लव रिलेशनशिप में हैं और खबरों का बाजार गर्म हो गया।


आलिया उड चली सिद्धार्थ के साथ Next
Alia bhatt latest photoshoot for Filmfare magazine august 2016 issue, Alia bhatt latest photoshoot, bollywood actress Alia bhatt, Alia bhatt sizzle on the cover of Filmfare magazine, Alia bhatt on the

Mixed Bag

Ifairer