1 of 1 parts

आलिया भट्टका दिखा ये देसी लुक...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 12 Jun, 2018

आलिया भट्टका दिखा ये देसी लुक...
मुंबई। बॉलीवुड की खूबसूरत हिरोइनों में शुमार आलिया भट्ट एक्टिंग के साथ-साथ अपने ड्रेसिंग स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। ट्रेडीशनल हो या वेस्टर्न वह हर आउटफिट को बड़े ग्रेस के साथ कैरी करती है। हाल में ही वह मुंबई में एक इवेंट अटेंड करने पहुंची, जहां उनका ट्रेडीशनल लुक देखने को मिला। 
आलिया ने पेस्टल कलर का प्रिटेंड अनारकली सूट वियर किया था,जोकि डिजाइनर तरुण तिलहानी द्वारा डिजाइन किया था। लॉन्ग स्लीवर्स अनारकली सूट के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था। ज्वैलरी की बात करें तो आलिया ने सिल्वर ईयररिंग्स पहने थे। फुटवियर में उन्होंने सिल्वर हाई हील्स वियर की थी। सिंपल हेयरस्टाइल और मिनिमम मेकअप आलिया के लुक को पूरा कर रहे थे। 

#घरेलू उपाय से रखें पेट साफ


Alia bhatt ,look stunning, traditional outfit

Mixed Bag

Ifairer