1 of 1 parts

आलिया भट्ट PETA इंडिया की “पर्सन ओफ़ दईयर” चुनी गयी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Dec, 2021

आलिया भट्ट PETA इंडिया की “पर्सन ओफ़ दईयर” चुनी गयी
कनिष्का विजय 

मुंबई |  पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ओफ़ एनिमल्स (PETA) इंडिया की ओर से बॉलीवुड की अभिनेत्री आलिया भट्ट को वर्ष 2021 के “पर्सन ऑफ द ईयर” परस्कार से सम्मानित  किया गया है। उन्हें यह अवार्ड पशु-हितेशि फ़ैशन उद्योग मे अपना समर्थन देने और  ज़रूरतमंद कुत्तों और बिल्लीयों के हक में आवाज़ उठाने के लिए दिया गया। इस वर्ष, आलिया भट्ट  द्वारा फूल नामक एक कम्पनी में निवेश किया गया, जो मंदिरो से निकलने वाले फूलो से फ़ेधर नामक विंग चमड़े का उत्पदान केरती है। उनकी किड्स वीर लाइन एड-ए-मम्मा ने भी बच्चों के अंदर पशुओं के प्रति प्रेम जागृत केरने के लिए 2021 का PETA फ़ैशन अवार्ड जीता। इससे पहले वह PETA इंडिया की जनता को कुत्तों और बिल्लों को पालने वे गोद लेने के लिए भी पेरित केरने वाले अभियान का भी हिस्सा रही है।

#उफ्फ्फ! दीपिका का इतने हसीन जलवे कवर पेज पर...

Alia Bhatt, PETA, Award, Person of the year award

Mixed Bag

Ifairer