4 of 4 parts

पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनन्द...

By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Jun, 2014

पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनन्द...
पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनन्द...
सेक्सोलॉजिस्ट की सलाह- यदि आपके आसपास कोई व्यक्ति यौन विकृतियों का शिकार है, तो उसे फौरन किसी सैक्सोलॉजिस्ट के पास ले जा कर सलाह मशविरा करना चाहिए अन्यथा ऎसे व्यक्ति आगे चल कर डिपे्रशन के शिकार हो जाते हैं कभी-कभी इन के अंदर इतनी विक्षिप्तता घर कर जाती है कि ये स्वयं के लिए ही खतरनाक साबित हो सकते है। ऎसे लोगों द्वारा किसी का खून भी हो सकता है। सेक्स एडिक्ट व्यक्ति सारा दिन अपने शिकार की खोज में या फिर कैसे कामवासना शांत करे, इसी उधेडबुन में लगा रहता है लेकिन काउंसलिंग द्वारा ऎसे व्यक्ति को ठीक किया जा सकता है। उसकी सेक्स इच्छा को बहुत हद तक शांत कर उसे सामान्य बनाया जा सकता है। ऎसे लोगौं का तिरस्कार न करें। इन्हें भी सामान्य मनोरोगी मानते हुए इन के साथ अच्छा व्यवहार करने की जरूरत होती है । सामान्य अवस्था में इन के साथ वार्तालाप करके, सैक्स पर चर्चा करके, असामान्य सेक्स व्यवहार से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी देकर भी समय-समय पर इन्हें सचेत करके कुमार्ग पर चलने से बचाया जा सकता है। सेक्स एडिक्ट के बारे में मालूम हो जाने के बाद अधिक समय तक उसे अकेले न रहने दिया जाए। ज्ञानवर्धक साहित्य पढने क ी आदत डाली जाए। गलत संगत से बचाने की हर संभव कोशिश की जाए। उसमें कोई ऎसा शौक जगाया जाए जो आदत में शुमार हो सके और फुर्सत के समय वह उसमें अपना मन लगा कर अपनी कुत्सित भावनाओं को स्वयं ही भूल सके व सही-गलत में फर्क कर सके।
पार्टनर के साथ सेक्स का भरपूर आनन्द... Previous
marriage couple articles, relationship articles, life partner sexual life articles, relationship life articles

Mixed Bag

Ifairer