2 of 6 parts

आपकी सुंदरता के सब हुए कायल

By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 July, 2013

आपकी सुंदरता के सब हुए कायल आपकी सुंदरता के सब हुए कायल
आपकी सुंदरता के सब हुए कायल
मुस्कुराता चेहरा
हंसता, मुस्कुराता चेहरा आकर्षक होता है उसे तो लंबे समय तक भुलाया नहीं जा व्यक्तियों को कई बार ऎसी परिस्थितियों से गुजरना पडता है कि हम निराश व हताश हो जाते हैं, और कभी-कभी तो समझ में नहीं आता कि क्या करें। फिर वो चाहे घर हो या ऑफिस। ऎसे समय में खुद को ऊर्जावन ही बनाए रखें और अपनी समझदारी का भी परिचय देते रहें। आप इन बातो को ज्यादा ध्यान न दें क्यों और कैसे हुआ इस बात के बारे में ठंडे दिमाग से सोचें कि जो हुआ अच्छा हुआ, क्योंकि हर बात में कुछ न कुछ अच्छाई जरूर छिपी होती है। यदि सोचने का नजरिया ऎसा रख लेंगी तो किसी भी चुनौती से घबराने की नौबत ही नहीं आएगी। खुशी में हंस लेना, दु:ख में रो लेना तो एक आम बात है समझदार तो वही है तो प्रतिकू ल परिस्थितियों में भी मुस्कुराता रहे और खुद को परिस्थितियों के अनुरूप ढाल लें। समस्यओं को साहस के साथ मुकाबला करें और कोशिश करें कि आप सही निर्णय लें सकें, जल्दबाजी या घबराहट से काम बिल्कुल ना लें। इससे आपके सौंदर्य में वृद्धि रूक जाती है। और इस अवस्था में सुंदर से सुंदर चेहरा बदसूरत नजर आता है।
आपकी सुंदरता के सब हुए कायलPreviousआपकी सुंदरता के सब हुए कायल Next
convincing your beauty

Mixed Bag

Ifairer