1 of 4 parts

चूहों के मंदिर में होगीं मनोकामना पूरी

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Dec, 2017

चूहों के मंदिर में  होगीं मनोकामना पूरी
चूहों के मंदिर में  होगीं मनोकामना पूरी
मां जगदम्बा की साक्षात अवतार करणी देवी का मंदिर राजस्थान में बीकानेर के पास देशनोक शहर में स्थित है। देश विदेश में विख्यात इस मंदिर को चूहे वाले मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां वर्षों पूर्व मां करणी देवी एक गुफा में रहती थीं और अपने इष्टदेव की पूजा में मगन रहती थीं। उनकी इच्छा थी कि उनके ज्योर्ति लीन होने पर गुफा में उनकी मूर्ति स्थापित की जाए। बाद में यहां 15वीं शताब्दी में राजपूत राजाओं ने भव्य मंदिर बनवाया। माना जाता है कि देवी दुर्गा ने राजस्थान में चारण जाति के परिवार में जन्म लिया और अपनी शक्तियों से सभी का हित करने लगीं जिससे उनकी प्रसिद्धि जल्द ही दूर दूर तक हो गयी। उनका नाम वैसे तो रिघुबाई था पर जनकल्याण करते रहने के कारण उन्हें करणी माता के नाम से इन्हें पूजा जाने लगा।

#जानिये, दही जमाने की आसान विधि


चूहों के मंदिर में  होगीं मनोकामना पूरी Next
All the wishes of the mind will be fulfilled in Karni mata temple, importance of Karni mata temple Rajasthan bikaner, astha and bhakti, Ruins temple

Mixed Bag

Ifairer