5 of 5 parts

By: Team Aapkisaheli | Posted: 16 Apr, 2013

मिक्स ऎंड मैच का फैशन

श्रुति कहती हैं कि प्रिंट्स, छोटे और ब्रॉड चेक्स, स्ट्राइप्स, प्लेन, कांथा, चिकन और एम्ब्राइडरी वाले कॉटन के शॉर्ट या लौंग कुर्ते फैशन में रहेंगे। इन्हें जींस, लैगिंग्स, चू़डीदार या ट्राउजर के साथ मैच करके पहना जा सकता है। इसके साथ बटिक प्रिंट से लेकर फ्लोरल, एम्ब्रायडरी, क्रोशिए तथा अन्य प्रकार की लेस से सजे कॉटन कुतोंü के साथ टॉप्स भी छाए रहेंगे। यानी इस गर्मी में आपके पास ढेर सारे ऑप्शन हैं कॉटन में। एक कॉटन कुर्ते से लेकर डिजाइनर टॉप तक। इन्हें आप वेस्टर्न अंदाज में पहनें या फिर ठेठ देसी स्टाइल में, ये हर तरह से आप पर फबेंगे।
मिक्स ऎंड मैच का फैशनPrevious
cotton

Mixed Bag

Ifairer