BP को नियंत्रण में रखने के साथ ही पाचन तंत्र को मजबूती प्रदान करती है मूली
By: Team Aapkisaheli | Posted: 18 Nov, 2021
मूत्ररोग
मूली
के रस का सेवन मूत्ररोग या इससे संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या में
फायदेमंद साबित होता है। यह मूत्र मार्ग के हानिकारक तत्वों को खत्म कर
संक्रमण फैलने से बचाता है और जलन, सूजन व अन्य समस्याओं से निजात दिलाती
है।
इम्यूनिटीमूली में विटामिन सी भरपूर मात्रा में पाया
जाता है जो इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है। इम्यूनिटी सिस्टम
के मजबूत होने पर सर्दियों में होने वाले कफ और सर्दी-जुकाम से आपका बचाव
होता है। मूली शरीर से सूजन और जलन कम करने के साथ उम्र को बढऩे से रोकने
में भी सहायक है।
दांतों के लिए फायदेमंददांतों का पीलापन
खत्म करने में मूली मददगार साबित होती है। दाँतों का पीलापन दूर करने के
लिए आप मूली के छोटे टुकड़ों में नींबू का रस डालकर दांतों पर रगड़ें या
कुछ देर तक चबाते रहें और फिर थूक दें। इस तरह से दांतों का पीलापन कम
होगा। मूली के रस का कुल्ला करने पर भी दांत मजबूत होंगे।
गले में दर्दअगर
गले में दर्द या सूजन हो तो मूली के रस में सेंधा नमक मिलाकर गरम करें और
इस गुनगुने पानी से गरारे करें। इससे गले की सिकाई होगी और सूजन कम होती
है।
त्वचा के लिए फायदेमंदत्वचा को बेदाग, नर्म और मुलायम
बनाने के लिए मूली के पत्तों का रस त्वचा पर लगाएं। इसके अलावा इसका पेस्ट
बनाकर भी त्वचा पर लगाया जा सकता है। यह रूखी और खुश्क त्वचा से निजात
दिलाएगा और त्वचा को बेदाग बनाएगा।
#गोरापन पल भर में...अब आपके हाथों में