10 टिप्स:कॉन्फिडेंस के साथ हर काम होगा कामयाब
By: Team Aapkisaheli | Posted: 03 Oct, 2015
बच्चों का कॉन्फिडेन्स बढाएं
माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों में आत्मविश्वास भरें। उनका आत्मविश्वास कभी कम नहीं करना चाहिए। उन्हें कभी भी इस प्रकार के नकारात्मक शब्द कि तुम कुछ नहीं जानते या तुम में इस बात की कमी है कभी नहीं कहने चाहिए।
इससे बच्चों का आत्मविश्वास कम होता है तथा इससे उनमें हीनभावना जागृत होती है तथा वे कुं ठित हो जाते हैं। आज जग में जो निराशा की भावना तथा गरीबी दिखाई दे रही है उसके पीछे प्रमुख कारण यही हीनभावना है।