कमाल के 11 टिप्स: ऎसे करें लडकी को इम्प्रेस
By: Team Aapkisaheli | Posted: 23 Sep, 2015
पीछे न पडें
कोई भी लडकी आपको पसंद आती है तो उसमें रूचि जरूर लें, लेकिन हाथ धोकर पीछे पड जाने वाला काम न करें। इससे आपकी छबि अच्छी नहीं बनेगी और लडकी भी आपको फिर यूज करने की ही कोशिश कर सकती है। ऎसा कोई काम न करें कि उसे लगे कि आप उसे प्रभावित करने के लिए कर रहे हैं। सहज रहें। जान-पहचान के बाद भी कभी चाय-कॉफी के लिए सीधे प्रपोज न करें। हां यदि क्लास आदि के बाद कभी समय है या बंक मारी है तो ऑफर कर सकते हैं।