राइटिंग थैरपी के 4 लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Oct, 2015
आजकल के रूटीन और हलचल वाले जीवन में कामकाजी महिलाएं बहुत तनावग्रस्त पाई जाती हैं। ऎसे में उनकी लाइफस्टाइल में थोडी-सी तब्दीली कर दी जाए तो तनावमुक्त होने में देर नहीं लगती है। जो लोग काफी तनावग्रस्त और फ्रस्ट्रेशन का शिकार है तो राइटिंग थैरपी आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। यह बात हाल में हुए एक अध्ययन में सामने आई है। सूत्रों की जानकारी के अनुसार राइटिंग थैरेपी गुस्सा और फ्रस्ट्रेशन निकालने का असरदार तरीका है।