5 टिप्स:बच्चो ठंड में बीमारी से रहें दूर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 04 Oct, 2015
घरेलू नुस्खों
आमतौर पर बच्चे दवाएं लेने में आनाकानी करते हैं। ऎसे में अभिभावक बच्चों को सर्दी-जुकाम की शुरूआत घरों में अदरक, तुलसी आदि का सेवन कराते हैं। यदि बच्चे को बुखार नहीं है और इसके ऊपरी रेस्पिरेट्री हिस्से सर्दी से प्रभावित हैं तो ये घरेलू उपचार काफी हद तक उसके लिए फायदेमंद साबित होते हैं। अन्यथा डॉक्टर की सलाह से दवाएं लेना ही समझदारी