5 टिप्स-मौसम की भविष्यवाणी में शानदार करियर ऑप्शन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Sep, 2015
मौसम का हाल बताने और लोगों को जागरूक करने का काम करने के लिए युवा मौसम विज्ञानी बनकर सामने आ रहे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो किसी भी काम को शुरू करने के पहले शुभ घडी देखी जाती है। शुभ घडी में मौसम का मन जरूर टटोला जाता है। यह मंगलकारी होगा या अमंगलकारी, यह बताने का काम एक समय में ज्योतिषियों के जिम्मे था लेकिन विज्ञान की बढती भूमिका और वैज्ञानिक तर्क के आधार पर शुभ या अशुभ हाल बताने के लिए आज इस तरह की भविष्यवाणी मौसम विज्ञानी कर रहे हैं। समाज और दुनिया में ऎसे मौसम वैज्ञानिकों की कद्र और पूछ बढी है।