5 टिप्स-मौसम की भविष्यवाणी में शानदार करियर ऑप्शन
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Sep, 2015
इन वैज्ञानिकों की आने वाले दिनों में मांग और बढने वाली है क्योंकि कृषि प्रधान देश में अब ब्लॉक स्तर तक मौसम की भविष्यवाणी किये जाने की प्लानिंग है। मौसम केंद्रों को हाइटेक किया जा रहा है। चुनिंदा मौसम केंद्रों पर डोप्लर वैदर रडार लगाए जाने के साथ ही करीब दो हजार स्थानों पर स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। यहां पर आंकडे सीधे दिल्ली, पुणो व मुंबई से प्राप्त किए जाएंगे और मौसम विज्ञानी सुपर कंप्यूटर से आंक़डों का विस्तृत अध्ययन व विश्लेषण कर ब्लॉक स्तर के तापमान, बरसात, हवा व नमी आदि की भविष्यवाणी कर सकेंगे। कई संस्थाएं 10-15 दिन के मौसम और तापमान की जानकारी देते हैं।