6 घरेलू अमल-हरदम जवां व खूबसूरती बरकरार रखने के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 20 Aug, 2015
त्वचा का कवच ऎलोवेरा- ऎलोवेर्रा यह त्वचा पर सुरक्षा कवच बना कर सूरज की हानिकारक किरणों सें से बचाता हैं एलोवेरा मे दो तरह के हार्मोस होते हैं, जिनमें एंटीइंफ्लेमटरी प्रॉपर्टीज़ होती हैं यही हार्मोस त्वचा की नई कोेशिकाओं का निर्माण करते हैं और त्वचा को कील - मुंहासो से भीं बचातें हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स के अलावा एलावेरा में बीटा केरोटीन, विटामिन सी और ई भी होते हैं जो त्वचा में कसाव लाकर, झुर्रियों से बचाते हैं। यह स्ट्रैच मॉक्र्स को भी कम करता हैं।