6 टिप्स:प्रोफेशनल फोटोग्राफी में शानदार करियर
By: Team Aapkisaheli | Posted: 13 Oct, 2015
कई बार सबसे आसान चीज होती है, हार मान लेना। कई बार ऎसा करना भी प़डता है। लेकिन अगर आपको अपनी मंजिल पर भरोसा है और आप इसे किसी भी हालत में पाना चाहते हैं, तो पूरी तरह कमिटेड रहे। अगर ऎसा समय आता है, जब आपको लगता है कि आपको पीछे मु़ड जाना चाहिए, तब भी न मु़डे। मंजिल तक पहुंचने के लिए मेहनत करते रहना चाहिए।