खूबसूरती सपना नहीं, सुंदर दिखने की चाहत होगी अपनाएं ये 6 टिप्स...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 29 Jun, 2015
6. खर्च करने की ताकत में इजाफा
देश में मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग की खर्च करने की क्षमता में तेजी से इजाफा हुआ है। इकोनॉमिक डेवलेपमेंट के आँक़डों पर भरोसा करें तो 2017 तक इंडियन इकोनॉमी इतनी मजबूत हो जाएगी कि प्रति व्यक्ति आय के मामले में दुनिया के कई देश पीछे छूट जाएँगे। जैमिनी/मेरिल लिंच की एनुअल फाइनेंशियल रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2002 में 50,000 मिलियनेयर थे जो 2009 में एक लाख से अधिक हो गए। सौंदर्य को नॉन इन्वेजिव तरीके से बढावा देने के क्षेत्र में कई कंपनियों ने बीते वषों� में जबर्दस्त तरक्की की है। सितंबर 2003 में काया क्लिनिक का पहला सेंटर बांद्रा मुंबई में खुला था। इसकी सेवाओं को इतना पसंद किया गया कि आज काया क्लिनिक के देशभर के 23 शहरों में 76 से अधिक सेंटर हो गए हैं। इसी तरह वीएलसीसी के 75 शहरों में 225 आउटलेट हैं। न्यू लुक लेजर कंपनी के 17 सेंटर हैं, जिनमें से अकेले दिल्ली में ही 10 सेंटर हैं।