7 टिप्स:लें जायफल के औषधीय गुणों के लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 30 Sep, 2015
वैसे जायफल का प्रयोग मुगलाई व्यंजनों में किया जाता है, लेकिन इसमें औषधीय गुण भी खूब पाये जाते हैं। यह वेदनानाशक, वातशामक और कृमिनाशक है। स्त्रायविक संस्थान के लिए उपयोगी होता है। जायफल सुगन्धित और स्वाद में मीठा होता है। वहीं जायफल का तेल निकाला जाता है जिसका प्रयोग कॉस्मेटिक व दवा उद्योगों में भी इस्तेमाल किया जाता है।