सेहत से भरी मूली के 8 लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Oct, 2015
दमे के रोग में भी लाभ
मूली का रस दिल के रोगियों के लिए लाभकारी होता है। इसके साथ ही अगर गले में सूजन की समस्या है तो मूली का पानी, सेंधा नमक को मिलाकर इसे गरम करें और फिर इससे गरारा कीजिए। इससे गले कीसूजन कम होगी और फायदा होगा। मूली की तासीर ठण्डी मानी जाती है। खांसी में मूली का सेवन करने से मना किया जाता है, लेकिन मूली खांसी में भी औषधि का काम करती है। सूखी मूली का काढा बनाकर जीरे और नमक के साथ उसका सेवन किया जाये, तो न केवल खांसी बल्कि दमे के रोग में भी लाभ होता है।