मॉनसून सीजन में बीमारियों से बचने के लिए, खास 8 टिप्स
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 July, 2015
इन दिनों में मौसम का मिजाज कभी भी बदल जाता है। अगर आप बारिश के पानी में भीग गई हैं। तो घर जा कर तुरंत अच्छे स्नान करें और गीले कपडों को पाडउर से साफ करें, ज्यादा देर तक गीला ना रहे नहीं, तो आपको स्किन इंफेक्शन व हेयर प्रोब्लम हो सकती है। इसलिए इस मौसम में जहां हो सके आप बारिश के पानी में ज्यादा देर तक गीली न रहें, नहीं तो बैक्टीरियल और फंगल संक्रमण को रोकना आसान होगा।