8 टिप्स: आसानी से बढती चर्बी को कंट्रोल करें...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 06 Sep, 2015
गर्भावस्था
ज्यादातर महिलाओं या नवयुवतियों का पेट गर्भ धारण करने के बाद बाहर निकल आता है जिससे उनकी शारीरिक सुन्दरता घट जाती है। प्रयास करके महिलाएं बच्चे को जन्म देने के बाद अपने वजन पर नियंत्रण करने का प्रयास करती हैं लेकिन कई महिलाओं को इससे निजात नहीं मिल पाती है। पेट का आकार बढ जाने से पूरे शरीर का आकार बिगड जाता है। कोई ड्रेस फिट नहीं आती है तो कितना बुरा लगता है। पेट बढ जाने के कुछ कारण होते हैं आइएं जानते हैं