अनन्नास के गुण और लाभ
By: Team Aapkisaheli | Posted: 19 Jun, 2017
अनन्नास मधुर, तृप्तिकारक व स्फूर्तिदायक फल है। इसमें कैल्शियम, फाइबर,
मैग्रीनशियम और विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह पीलिया,
उच्च रक्तचाप, यकृत दोष आदि रोगों में लाभकारी होता है। इसमें ब्रोमेलिन
नामक एंजाइम भी पाया जाता है, जो प्रोटीन को पचाने, ब्रोंकाइटिस, एब्सेस
न्यूमोनिया, गुर्दे का संक्रमण आदि में कार्य करता है। इससे शरीर की
प्रतिरेाधक क्षमता भी बढती है। इससे गले को ठंडक मिलती है साथ ही गले के
रोगों से बचाव होता है।
#सफेद बालों से पाएं निजात: अपनाएं ये 7Home tips