1 of 1 parts

चीज मैकरोनी का मखमली स्वाद, ले गया दिल-Cheese Macaroni

By: Team Aapkisaheli | Posted: 08 Jun, 2015

चीज मैकरोनी का मखमली स्वाद, ले गया दिल-Cheese Macaroni
वेस्र्टन फूड का क्या कहना, सिर्फ स्वाद ही नहीं, इन व्यंजनों की रंगत भी लाजवाब होती है। तो क्यों न आज घर में ही बनाएं चीज मैकरोनी रेसिपी को।
सामग्री-
1/2 कप प्याज कटा
3/4 कप शिमलामिर्च कटी
2बडे चम्मच अदरक कटा
2 कप मैकरोनी उबली
2 कप व्हाइट सौस
2 छोटे चम्मच मक्खन
�4 गो चीज क्यूब्स
2 हरीमिर्चे कटी
1/2 छोटा चम्मच सफेद मिर्च पाउडर
नमक स्वादानुसार।

सामग्री व्हाइट सौस के लिए-
2 छोटे चम्मच मक्खन
2 छोटे चम्मच मैदा
2 कप दूध।
बनाने की विधि-
एक पैन में मक्खन गरम करें औरफिर उस में मैदा डाल कर 1 मिनट तक लगातार चलाते हुए पकाएं। अब इसमें दूध डालकर गाढा होने तक पकाएं। इसके बाद इसमें 3 गो चीज क्यूब्स कद्दूकस करके डालें और बाकी बची सारी सामग्री डाल कर मिलाएं। अब इसे चिकनी की बेकिंग डिश में डालें और ऊपर से बचे 1 गो चीज क्यूब को कद्दूकस कर के डालें अब सुनहरा होने तक बेक करें। गरमगरम चीज मैकरोनी को चाहें तो बन के साथ भी सर्व कर सकती हैं।
Amazing Cheese Macaroni with cheesy recipe, macaroni recipe cheese, Macaroni food recipe, Cheese delicious taste recipe

Mixed Bag

Ifairer