चेहरे अतिरिक्त ग्लो करें साथ दाग धब्बे व झांइयों भी छुपे...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2015
तैलीय और एक्ने युक्त त्वचा
ऎसे त्वचा के लिए ऑयल फ्री, मैट या सेमी मैट फाउंडेशन उपयुक्त होता है। यह एक्ने को बढने नहीं देता और त्वचा में मौजूद अतिरिक्त तेल को भी रोकता है। इसे लगाने के बाद लूज ट्रांसपेरेंट पाउडर लगाएं ताकि यह लंबे समय तक टिकी रह सके। ऎसी त्वचा जिसमें कई सारे हल्के-हल्के एक्ने हों, उस पर शियर फाउंडेशन का इस्तेमाल आसानी से किया जा सकता है। चेहरे पर एक्ने के लिए दाग हों तो मिनिमम ऑयल वाला केक फाउंडेशन चुनें। फाउंडेशन से पहले वाटर बेस्ड क्रीम या एल्कोहॉल बेस्ड लिक्विड का प्रयोग किया जा सकता है।