चेहरे अतिरिक्त ग्लो करें साथ दाग धब्बे व झांइयों भी छुपे...
By: Team Aapkisaheli | Posted: 01 Jun, 2015
मिली-जुली त्वचा के लिए
अगर माथा, नमक और गाल के बीच का हिस्सा तैलीय है तो यह मिली-जुली त्वचा है ऎसमें फाउंडेशन लगाने से पहले त्वचा को तैयार करना बहुत आवश्यक है। इसलिए तैलीय हिस्से पर एस्ट्रिंजेट लगाएं और चेहरे के रूखे भाग पर ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर लगाएं। सबसे अंत में फाउंडेशन लगाएं।