असरदार और नायाब टिप्स दमकती त्वचा के लिए
By: Team Aapkisaheli | Posted: 11 Jun, 2015
पैरों को गरम पानी से धो कर ऑलिव ऑइल लगाएं और शेव करें। लम्बे समय तक पैर मुलायम दिखायी देंगे। स्किन पर ठंडी हवाओं का असर कम करने के लिए मौइश्चराजर क्रीम यूज में लाएं।
आंखों के चारों ओर हाथों की उंगलियों से अच्छी तरह मालिश इस प्रकार करें जिससे आंखों पर दबाव ना पडे। इसके बाद ठंडे पानी से आंखों को धोएं या ठंडे पानी की पट्टी रखें। ऎसा दिन में दो-तीन बार करें।
स्किन की खूबसूरती के लिए विटामिनए तथा सी युक्त डाइट लें। गाजर का रस, आंवले का रस, संतरा अनानास का रस, बंदगोभी, खीरा, नींबू आदि के सेवन से आपकी स्किन में चमक आ जाती है।